शीतलहर व ठंड : 13 जनवरी तक बंद रहेंगे झारखंड के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल


रांची। झारखंड में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। कड़ाके की ठंड के कराण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं । झारखंड में पड़ रहे शीतलहर व ठंड को ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने 7 जनवरी से 13 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में दिनांक 7.1.2025 से 13.1.2025 तक के लिए वर्ग केजी से वर्ग 8 तक की कक्षायें बंद रहेगी। सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल के आदेश में स्पष्ट किया है कि छुट्टी के दौरान शिक्षक और शिक्षकेतरकर्मी तय समय पर स्कूल में उपस्थित रहते हुए स्कूली कार्यों का निष्पादन करेंगे। क्लास-9 से क्लास 12 तक की कक्षायें एवं सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्ववत संचालित रहेंगे। बता दें कि उत्तर-पूर्व से चल रही ठंडी हवाओं के प्रभाव से शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। ज्यादातर जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है। रांची का न्यूनतम पारा 8 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने एहतियातन कदम उठाया है। इससे पहले रांची जिला प्रशासन ने 6 जनवरी और 7 जनवरी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर किया। रांची के उपायुक्त ने स्कूल में 2 दिनों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि दो दिनों तक छुट्टी के दौरान शिक्षक और शिक्षकेतरकर्मी तय समय पर स्कूल में उपस्थित रहते हुए स्कूली कार्यों का निष्पादन करेंगे। लेकिन अब स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे।