+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

झारखंड में आज से डाक्टरों की हड़ताल । मरीजों को होगी परेशानी

Share the post

रांची। जमशेदपुर के MGM अस्पताल में डाक्टर के साथ हुए मारपीट को लेकर नाराज डाक्टर आज से हड़ताल पर चले गए हैं। राज्य स्तरीय IMA और झासा के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में डाक्टर हड़ताल पर जा रहे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी, लेकिन अन्य सेवाएं सरकारी अस्पतालों में ठप रहेगी। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि सोमवार को ड्यूटी पर तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश उरांव के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके बाद नाराज डाक्टरों ने आज से हड़ताल का ऐलान कर दिया है। झासा ने ऐलान किया है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वो हड़ताल पर रहेंगे।

क्या है मामला

एजीएम के पीआइसीयू वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉ. कमलेश उरांव के साथ सोमवार को मारपीट को अंजाम दिया गया था। आरोप है कि पांच साल की बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक के कक्ष में घुसकर उन पर हमला कर दिया। इससे डॉक्टर कमलेश चोटिल हो गए थे। इस घटना के विरोध में एमजीएम के डाक्टर हड़ताल पर चले गये अब आज से सभी सरकारी और गैर सरकारी डाक्टर भी हड़ताल पर चले गए।

Leave a Response