रांची। इंद्रजीत महथा समादेष्टा जैप-2 से एसटीएफ के डीआईजी में पदोन्नति मिलने के उपरांत टाटीसिल्वे में सम्मान एक समारोह का अयोजन झारखंड पुलिस खेल परिवार की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि DIG इंद्रजीत महथा को शाल व मोमेंट देकर राजेश कुमार सिंह (वॉलीबॉल प्रशिक्षक) ने सम्मानित किया। साथ ही परिचारी एसटीएफ परशुराम यादव, जीपी प्रभारी, जैप-2 चंदर ने DIG को बुके देकरसम्मान बढ़ाया। मौके पर दिनेश, कुंदन, जयशंकर, शोनु मौजूद थे। इस अवसर पर बच्चों का वॉलीबॉल मैच बालक-बालिका का आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। जैप 2 में वॉलीबॉल का अभ्यास पूरे वर्ष वॉलीबॉल प्रशिक्षक दिनेश के नेतृत्व में होता है और साथ में उनके सहयोग के लिए जयशंकर और शोनू रहते हैं। उद्घाटन विचार उपेंदर मिश्रा (बॉस्केट बॉल प्रशिक्षक) के द्वारा दिया गया। पल्लवी रंजन और दिव्या मिंज को सब जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम प्रतिनिधित्व करने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। अभी हाल में आईसीएससी स्कूल प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता होने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि DIG इंद्रजीत महथा ने वहां मौजूद सभी बच्चों और उनके अविभावक से कहा की आप अपने बच्चों को समय जरुर दे। वो जिस कार्य में इक्षुक है, उनको मोटिवेट करें। उनका हमेशा हौसला अफजाई करें। उन्होंने कहा कि खेल हो या पढाई, मन लगा कर मेहनत करना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी संजय कुमार, खेलों इंडिया के रेफरी उपेंदर गुप्ता जी, सुपर 50 के निदेशक लव आनंद , जैप-2 के गोपनीय प्रवाचक विशाल ठाकुर, अजीत श्रीवास्तव, श्रीनारायण व जैप-2 कार्यलय के बहुत सारे पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
add a comment