

रांची। पूरे देश में बीते मंगलवार को धूमधाम से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया गया। खासतौर से मुंबई में। बॉलीवुड सिलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया। वहीं, सोशल मीडिया X पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धाैनी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में धौनी गणेश चतुर्थी के दिन भगवान का दर्शन कर रहे। धौनी ने फूलों से गणेश भगवान पर फूल बरसाए। इस दौरान उनके आसपास काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। धौनी के साथ उनके बचपन के मित्र सिमांत लोहानी भी शामिल हैं। बता दें कि देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर भी गजानन पधारे। एंटीलिया में भव्य सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, अनिल कपूर सहित तमाम जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। अब सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन का इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है। जहां शाहरुख-सलमान भगवान गणेश के सामने झुककर आशीर्वाद लेते दिखे तो दीपिका को अबराम संग खेलते हुए देखा गया। वहीं, सलमान खान की बहन के घर महाराष्ट्र के सीएम व सलमान खान पहुंचकर गणेश चतुर्थी के उत्सव में शामिल हुए।