+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
CrimeLatest Hindi News

ब्रेकिंग- नक्सलियों की गोलीबारी में घायल डिप्टी कमांडेट को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया | हेलिकॉप्टर से उतरकर पैदल चलकर एंबुलेंस में बैठे

Share the post

रांची। चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेट दीपक कुमार को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया। यहां से उन्हें बेहतर ईलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया जाएगा। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोइलकेरा थानाक्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है। हमले में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडें दीपक कुमार जख्मी हो गए, उन्हें केहुनी में गोली लगी है। हेलिकॉप्टर से उतरकर खुद दीपक कुमार पैदल चलकर स्ट्रेचर तक आए। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति बेहतर है, खतरे की कोई बात नहीं है। बहादुर डिप्टी कमांडेंट हेलिकॉप्टर से उतरकर पैदल चलकर एंबुलेंस में बैठे। इसके बाद सीधे वो मेडिका के लिए चले गए।

Leave a Response