+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण के ड्राइवर, गार्ड से पूछताछ की

Share the post

रांची। सोमवार रात को दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लखनऊ व गोंडा स्थित घरों पर दस्तक दी। पुलिस ने बृजभूषण के 15 कर्मचारियों से पूछताछ की। इनमें ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी, माली व नौकर शामिल थे। सभी से बृजभूषण की व्यवहार व अन्य को लेकर पूछताछ की गई। इनलोगों से दिल्ली की पुलिस ने नाम व घर का पता, सांसद के यहां कब से काम कर रहे, सांसद को आप कब से जानते है के अलावा कई सवाल पूछे।

Leave a Response