+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Latest Hindi NewsNews

कांग्रेस ने PM Modi को दिखाया ‘गायब’

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक विवादास्पद पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया। इस पोस्टर में पीएम मोदी का सिर और हाथ-पैर गायब दिखाया गया, जिसके साथ कैप्शन लिखा था – “जिम्मेदारी के समय गायब।” इसके जवाब में भाजपा ने तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थित नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया। भाजपा ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, “पाकिस्तान और उसके साथी धमकी देते रहें, लेकिन नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं, गोलियों से दिया जाएगा। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है।” साथ ही, भाजपा नेता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को “लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस” तक कह डाला। उन्होंने आरोप लगाया कि “कांग्रेस का रुख भारत के बजाय पाकिस्तान के हितों के करीब है। मोदी जी का नेतृत्व, सेना की शक्ति और देशवासियों की दुआएं आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं, लेकिन कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ में सुरक्षा बलों के मनोबल को कमजोर कर रही है।” इस घटनाक्रम ने दोनों पार्टियों के बीच तीखी बहस छेड़ दी है, जहाँ राष्ट्रीय सुरक्षा और नेतृत्व को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है।

Leave a Response