+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

मुस्लिम के बनाए 70 फीट ऊंचे रावण को कल सीएम हेमंत सोरेन करेंगे वध

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। राजधानी में विजयादशमी का पर्व पंजाबी हिंदू समुदाय द्वारा हर साल रांची के मोरहाबादी मैदान में बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जाता है। इस साल मोरहाबादी में 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया गया है, इन पुतलों को अमलीजामा पहनाने में इसके निर्माता मोहम्मद मुस्लिम अब अंतिम रूप दे रहे हैं। बता दें कि मो. मुस्लिम बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं और 21 साल से लगातार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बना रहे हैं। 24 यानि मंगलवार को दिन के 4 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिमोट दबाकर रावण का वध करेंगे। मो. मुस्लिम का कहना है कि समाज में लगातार कम हो रहे सामाजिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे के माहौल के बीच रावण का पुतला बनाने में सभी मिलकर काम करते हैं। उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वे किसी अन्य धर्म के होने के कारण रावण का पुतला बनाते हैं। मुस्लिम कहते हैं कि हम हर साल बुराई के प्रतीक रावण को जलाते हैं, लेकिन यह भी सच है कि समाज में बुराई बढ़ रही है। ऐसे में हर साल बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का आकार बढ़ाना पड़ता है। 24 अक्टूबर को मोरहाबादी में होने वाले इस आयोजन में इस बार लंका दहन और रावण वध के दौरान आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था की गी है। इस कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह बतौर अतिथि शामिल होंगे।

Leave a Response