+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने की 28 करोड़ की लागत से बने डेयरी प्लांट का उद्घाटन

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

सीएम ने कहा- पलामू को फिर से विकास क रास्ते पर ले जाना है

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज पलामू में 28 करोड़ की लागत से बने मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री बादल पत्रलेख, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, आईएएस विनय चौबे, पलामू आयुक्त मनोज जायसवाल, पलामू रेंज के आईजी विनोय चौबे, पलामू डीसी शशि रंजन के अलावे झारखंड की कई सियासी हस्तियां मौजूद थीं। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पलामू को फिर से विकास क रास्ते पर ले जाना है। मेधा डेयरी का उद्घाटन इसी की एक कड़ी मात्र है। हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। इस मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बता दें कि मेधा डेयरी प्लांट से प्रतिदिन 50 हजार लीटर दूध प्रोसंसिंग होकर लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लांट से आसपास के 25000 पशुपालकों को रोजगार मिलेगा या उनको आमदनी होगी। इस मौके पर पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सुधा डेयरी प्लांट के खुल जाने से दूध के ग्राहकों और पशुपालकों को सही कीमत मिल सकेगा। साथ ही यह प्लांट पलामू जिले के विकास में अहम रोल निभायेगी।

Leave a Response