डुमरी विधानसभा उप चुनाव से पहले रेस हुए सीएम | 1932 हमारा मुद्दा था और मुद्दा रहेगा : हेमंत सोरेन

मंत्री बेबी देवी ने पहली बार हजारों की संख्या में आए लोगों को संबोधित किया

1932 के खतियान केआधार पर कानून बनाया, आजसू-बीजेपी ने अड़चन डाला
17097.82 लाख की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास
लाभुकों के बीच 5,636.94 लाख की परिसंपत्ति का वितरण
रांची। डुमरी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा से पहले सीएम हेमंत सोरेन रेस हो गए हैं। एक तरह से इस चुनावी जंग के लिए हेमंत सोरेन ने इस सीट से दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी व सूबे की मंत्री बेबी देवी को जिताने के लिए एलान-ए-जंग का आगाज कर दिए। गुरुवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह में बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में 17097.82 लाख की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर बता दिया कि यह सीट उनके लिए कितने मायने रखती है। साथ ही सीएम ने लाभुकों के बीच 5,636.94 लाख की परिसंपत्ति का वितरण कर चुनावी बिगूल फूंक दिया है। आपको बता दें डुमरी विधानसभा से स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को बिना चुनाव लड़े हेमंत सोरेन ने मंत्री बना दिया है, अब इस सीट पर बेबी देवी को जिताकर स्वर्गीय जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धाजंलि दे देंगे। इस कार्यक्रम में मंत्री बेबी देवी ने पहली बार हजारों की संख्या में आए लोगों को संबोधित किया। मधुपुर में भी आजमाया जा चुका है। दिग्गज झामुमो नेता हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बना दिया गया था। जिसका पार्टी को फायदा भी हुआ था।
सरकार आपके साथ खड़ी है
सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने सावित्री बाई फुले योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम जैसी योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही निजी क्षेत्रों में स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण के लिए उठाए गए कदम की जानकारी दी। उन्होंने सौ यूनिट तक फ्री बिजली देने, छात्रों को विदेश में पढ़ाई का मौका देने और उच्च शिक्षा के लिए कम ब्याज पर ऋण देने के लिए किए जा रहे कार्यों को भी गिनाया।
जगरनाथ दा को अमर रखने का जिम्मा आप पर
हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ दा को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया। लेकिन विधि का विधान हम टाल नहीं सकते। अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता के मसले को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान केआधार पर कानून बनाया, लेकिन आजसू और बीजेपी के लोगों ने कोर्ट में जाकर अड़चन डाल दिया। उन्होंने कहा कि एक नया नारा देकर लोगों को भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1932 हमारा मुद्दा था और मुद्दा रहेगा। सीएम ने सरकारी मंच से लोगों को कहा कि पिछले साल सुखाड़ झेल चुके हैं। इस बार भी वही नौबत दिख रही है। आने वाले 7-8 वर्षों में हर खेत में पानी पहुंचने लगेगा। सीएम ने भरोसा दिलाया कि आप दो कदम चलेंगे तो सरकार आपके साथ चार कदम चलेगी।