+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
EducationLatest Hindi NewsNews

भीषण गर्मी के चलते क्लास kG से क्लास 8 तक की कक्षा स्थगित

Share the post

रांची। झारखंड में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और का सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित सभी निजी विद्यालय में कक्षा केजी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश अगले आदेश तक जारी रहेगा। हालांकि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 से 11:30 बजे तक संचालित रहेगी।

Leave a Response