केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की | अब 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा


लाभ करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा
रांची। दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मोदी सरकार ने तोहफा दिया। सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। फैसले के बाद महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वीकृत महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी माना जाएगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई और अक्टूबर के बीच की अवधि के बकाये महंगाई भत्ते के साथ नवंबर महीने से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में दुर्गा पूजा और इसके बाद दिवाली जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
add a comment