+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNews

ग्रामीण विकास विभाग के क्लास-1 ठेकेदार हाकिम मोमिन के घर पर सीबीआई ने डाली दबिश

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। ग्रामीण विकास विभाग के क्लास-1 ठेकेदार पाकुड जिला के हाकिम मोमिन के घर पर सीबीआई की टीम ने दिन में डाली डाली। सीबीआई की टीम गुरुवार को पाकुड़ शहर स्थित हाकिम के घर पर पहुंचकर कागजात की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार हाकिम के पास वर्ष 2020 में 5 हाइवा हुआ करता था, आज की तारीख में उसके पास सौ से ज्यादा हाइवा व जेसीबी है। हाकिम ने सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन पाकुड़ से ही कराया है। जानकारी के मुताबिक हाकिम ने वाहनों को खरीदने के लिए अलग-अलग बैंकों से लोन लिया। जिन बैंकों से हाकिम ने लोन लिया है, उनमें एसबीआई, सीआईएफसीएल, एमएमएफएसएल, एक्सिस बैंक, एचडीबी, आईबीएल, कोटक, फेडरल, टीएमएफ, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और टाटा कैपिटल बैंक शामिल है। बताया जाता है कि हाकिम की सारी गाड़ियां सरकारी कॉन्ट्रैक्ट के काम में लगते हैं। इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग में रोड व ब्रिज का काम किया।

Leave a Response