बीआईटी मेसरा के अधिग्रहित गैर विवादित भूमि पर छात्रों के सुरक्षा को लेकर भवन निर्माण कराया जाएगा
बीआईटी मेसरा, आईआईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईएम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
रांची। बीआईटी मेसरा, आईआईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईएम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले बीआईटी मेसरा हेतु अधिग्रहित गैर विवादित भूमि को अपने अधीन लेकर उस पर भवन निर्माण कराने की समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा बीआईटी मेसरा के प्रतिनिधि को गैर विवादित भूमि पर छात्रों की सुरक्षा के लिए निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही गई। विवादित स्थानों के संबंध में उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में संबंधित सीओ को भी दिशा निर्देश दिया जाएगा।
केंद्रीय विवि के परिसर तक पहुंच पथ निर्माण के आदेश
सेंट्रल यूनिवर्सिटी से संबंधित दोहरी जमाबंदी की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर तक पहुंच पथ निर्माण के संबंध में उपायुक्त ने प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों को निर्माण कार्य के दौरान वाटर हार्वेस्टिंग, टीसीबी, रिचार्ज पिट आदि बनाए जाने की भी बात कही।
समस्याओं का समाधान कर लिया गया
बैठक के दौरान आईआईएम के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में सामने आए सभी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। जो गांव वाले विरोध में धरने पर थे, उनसे बातचीत कर मामले का समाधान कर दिया गया है। आईआईएम, रांची एवं गेल इंडिया द्वारा ग्रामीण रास्ता के लिए 10-12 फीट छोड़कर चहारदीवारी निर्माण के संबंध में उपायुक्त ने आईआईएम के प्रतिनिधि को कार्य शुरू कराने को कहा। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा सीओ नगड़ी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। आईआईआईटी, रांची के पहुंच पथ के संबंध में भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
ये थे बैठक में शरीक
समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता, राजेश बरवार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, राजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अंजना दास, अंचल अधिकारी नगड़ी एवं बीआईटी मेसरा, आईआईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईएम के प्रतिनिधि उपस्थित थे।