+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, August 28, 2025
News

BJP-RSS का पॉलिटिकल इवेंट : सोनिया-खड़गे व सभी कांग्रेस नेता राम मंदिर उद्घाटन में नहीं जाएंगे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस की सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन समेत सभी कांग्रेस नेता ने इंकार कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि ये कार्यक्रम भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए आयोजित किया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया है, जिसमें उसने राम मंदिर के उद्घाटन में न जाने के फैसले का कारण बताया है। इसमें कांग्रेस ने लिखा है कि धर्म निजी मामला है, लेकिन BJP/RSS ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को अपना इवेंट बना लिया है।

Leave a Response