

रांची। तमाड़ थाना क्षेत्र में तमाड़ विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी रही रीता मुंडा के पुत्र रोशन मुंडा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तमाड़ थाना क्षेत्र के तमाड़-खूंटी पथ पर मोंटू साहू में दुकान और विष्णु मंदिर के समीप स्कूटी से तमाड़ की ओर जा रहे 22 वर्षीय रोशन मुंडा की मौत हुई। आमने-सामने से पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, टक्कर में पिकअप वाहन के सामने मोटरसाइकिल फंस गई । मोटरसाइकिल में सवार रोशन मुंडा (23) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, बाइक में पीछे बैठे सुकेश पातर (29) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्रशासन द्वारा तत्काल तमाड़ हॉस्पिटल भेजा गया, घायल को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई है। दोनों तमाड़ के निवासी हैं। तमाड़ के सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देख उसे बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। इधर शव को पुलिस ने कब्जे में लिया है, गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।