बड़ी खबर : IAS मनीष रंजन के ठिकानों पर ईडी का रेड | कई जगहों पर चल रही है छापेमारी
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रांची व चाईबासा में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इंद्रपुरी मेन रोड में विजय अग्रवाल के घर पर छापेमारी चल रही है। एसके गैस एजेंसी के मालिक के यहां भी रेड चल रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहले सुबह ईडी की छापेमारी शुरू हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले में IAS मनीष रंजन के ठिकानों पर ईडी का रेड चल रहा है। मनीष रंजन के करीबियों के यहां ईडी ने दबिश डाली है। वहीं, चाईबासा में झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर के ठिकानों पर रेड चल रही है। पेयजल स्वच्छता में घोटाला मामले में 20 ठिकानों पर रेड की सूचना है। आईएएस मनीष रंजन, मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी की जा रही है। इंद्रपुरी मेन रोड पर कारोबारी विजय अग्रवाल के आवास पर ED की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। पुलिस ने विजय अग्रवाल के आवास को चारों ओर से घेर लिया है, जिससे किसी को भी अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। ED की इस कार्रवाई का कारण एक बड़ा धोखाधड़ी मामला बताया जा रहा है, जिसमें आरोप है कि विजय अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने केस मैनेज करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। ED की टीम इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। करीब 25 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।