+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

बिग ब्रेकिंग: बक्सर-आरा के बीच ट्रेन हादसे में 5 यात्रियों की मौत | 70 से ज्यादा लोग घायल | 2 बोगियां पलटी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रेलवे ने कंट्रोल रूम 775907004 नंबर जारी किया

रांची। बिहार में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डि-रेल हो गई है। ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतर गईं। दो बोगी पूरी तरह से पलट गई। इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर है। अब तक 70 से ज्यादा घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों की संख्या आैर बढ़ सकती है। यह हादसा बुधवार रात 9 बजकर 35 मिनट पर बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर के पास हुआ। ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। पटना, आरा, बक्सर से रेलवे की बचाव टीम के साथ-साथ बक्सर और आरा जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। शुरू में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत हुई। टॉर्च की रोशनी व मोबाइल की रौशनी में कोच में फंसे लोगों को निकाला गया। बाद में प्रशासन ने जनरेटर और लाइट की व्यवस्था की। उसके बाद रेस्क्यू तेज हुआ। भोजपुर के डीएम राजकुमार ने बताया कि मौके पर 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है। पटना से दो ट्रेनों को मौके भेजा गया है। वहां से हादसे के बाद फंसे यात्रियों को पटना भेजा जाएगा। एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर कामाख्या जा रही थी। दानापुर रेल मंडल के द्वारा घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। रेलवे की तरफ से एक्स पर लिखा गया है कि गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए हैं। बताया गया कि दिल्ली से पटना की ओर यह ट्रेन जा रही थी। बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई थी। तभी रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन पटरी से उतर गई। जिसके बाद अन्य ट्रेनों को रोका गया है। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। रेलवे कंट्रोल रूम 775907004 नंबर जारी किया गया।

ट्रेनें रुकीं, कुछ को गया रूट से भेजा

नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट से निकलने वाली ट्रेनों को जगह-जगह रोक दिया गया है। आंनद बिहार मधुपुर बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस, विक्रमशिला (12368), न्यू बरौनी (15623), बीकानेर गुवहाटी (15633), गरीब रथ (22406), राजधानी (12310) ट्रेन प्रभावित हुई हैं। पटना-लोकमान्य तिलक कुर्ला एक्सप्रेस (13201), पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस (12948), पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22972 ) को पटना से गया रूट होकर रवाना किया जाएगा।

Leave a Response