+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, March 11, 2025
Latest Hindi NewsNews

बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता बनाया गया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता बनाया गया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल के नेता की बैठक में इसपर सहमति बनी। बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने की घोषणा पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों की राय जानने के बाद सभी ने उनके नाम पर सहमति जताई है। विधायक दल का नेता बनाए जाने के बाद भूपेंद्र यादव और अन्य नेताओं ने बाबूलाल मरांडी को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी ताकत से निभाऊंगा और विधायकों के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर और बाहर सभी को साथ लेकर चलूंगा। हम सभी विधायक मिलकर सदन के अंदर विपक्ष की भूमिका निभाने का काम करेंगे।

बैठक में सीपी सिंह और चंपाई सोरेन नहीं पहुंचे

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नामित पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण की मौजूदगी में हुई इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई नेता मौजूद रहे। नेता के चयन से पहले दोनों पर्यवेक्षकों ने बंद कमरे में एक-एक कर विधायकों की राय ली। उसके बाद बैठक शुरू हुई जिसमें सीपी सिंह और चंपाई सोरेन को छोड़कर सभी विधायक मौजूद थे। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले दोनों विधायक रांची से बाहर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए।

Leave a Response