+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा अध्यक्ष पर आक्षेप लगाए हैं ! यह विशेषअधिकार का मामला बनता है : प्रदीप यादव

Share the post

सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित

रांची! झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक प्रदीप प्रदीप यादव ने व्यवस्था के तहत प्रश्न काल में कहा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबूलाल मरांडी ने आसन पर आक्षेप लगाए हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया. जबकि यह सदन के विशेषाधिकार का मामला है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदीप यादव ने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी हमेशा निराधार बातें करते हैं. प्रदीप यादव के व्यवस्था के समर्थन में विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला समेत अन्य कांग्रेस के विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया. . इस पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रदीप यादव बहुत विद्वान है. उनका ध्यान होना चाहिए कि बाबूलाल मरांडी इसी सदन के सदस्य हैं. सदन के भीतर अभी भी बाबूलाल मरांडी जेवीएम के अध्यक्ष हैं. कल उन्होंने हाथ उठाकर बोलने देने का आग्रह किया था लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया. कार्य संचालन की नियमावली कहती है कि विधायक के नाते उनको अपनी बातें रखने का अधिकार है. प्रदीप यादव ने एक सदस्य को जिस तरह से अपमानित किया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. प्रदीप यादव ने कहा कि अगर जेवीएम की बात है तो मैं विधायक दल का नेता हूं. उस नाते उन्होंने मुझे कभी नहीं रिपोर्ट किया. भाजपा विधायक वेल में पहुंचे और तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाया. इसके बाद सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा अध्यक्ष पर आक्षेप लगाए हैं, यानि विधानसभा पर आक्षेप लगाएं हैं. इसलिए यह विशेषअधिकार का मामला बनता है.

Leave a Response