+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, April 12, 2025
CrimeEducationLatest Hindi NewsNews

बीए सेमेस्टर-1 छात्र के साथ खिलवाड़ | परीक्षा दे रहे छात्र से परीक्षक ने बेवजह कॉपी छीनी | नहीं देना दिया एग्जाम

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
परीक्षक राजकुमार पनिगिरी
Share the post
पीड़ित छात्र रजी अहमद

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक कॉलेज स्टूडेंट की भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ का आरोप लगा है। यह आरोप छात्र ने परीक्षा केंद्र में परीक्षा ले रहे एक परीक्षक पर लगाया है। इसे लेकर सदर थाना प्रभारी, रांची के उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कुलपति रांची के पास पीड़ित छात्र रजी अहमद द्वारा लिखित शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि वह राम टहल चौधरी कॉलेज का छात्र है। उसकी बीए सेमेस्टर-1 की परीक्षा चल रही थी। जिसका परीक्षा केंद्र राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर में दिया गया। शुक्रवार को वह लैंगिक समानता विषय की परीक्षा दे रहा था। तभी परीक्षक राजकुमार पनिगिरी जो राम लखन सिंह यादव कॉलेज के ही हैं। वह परीक्षा देने के दौरान छात्र के पास आए और कॉपी छीन ली। इसके बाद जबरन उसे एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकाल दिया। छात्र पूछता रहा कि ऐसा उसके साथ क्यों हो रहा है, लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया। जब परीक्षा समाप्त हो गई तब उसे बुलाकर रोल नंबर पूछा गया और कॉफी पर लाल कलम चला दिया गया।

गाली गलौज देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया

पीड़ित छात्र का कहना है कि उसकी कॉपी जब छीनी गई तो वह लगातार परीक्षा केंद्र कंट्रोलर सहित अन्य वारिय अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाता रहा। लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनीं। यहां तक की छात्र बार-बार बोलता रहा कि उसकी कोई गलती नहीं है, उसे परीक्षा देने दिया जाए। लेकिन उसे उल्टे गाली गलौज देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया।

Leave a Response