
शार्प शूटर चंदव साव, वारीश व सोनू को ओरमांझी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया

एक देशी पिस्टल व एक देशी रिवाल्वर भी बरामद किया गया
रांची। एटीएस व स्थानिय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एटीएस ने अपने छापेमारी अभियान के तहत वांछित गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के तीन गुंडों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एटीएस की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस के सहयोग से हजारीबाग बड़कागांव थाना कांड संख्या 156/2023 ऋत्विक कंपनी के पदाधिकारी की हत्या व रांची जिला अरगोड़ा थाना संख्या 261/2023 अरगोड़ा क्षेत्र में फायरिंग में वांछित गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर 28 वर्षीय चंदव साव, 28 वर्षीय वारीश अंसारी व 21 वर्षीय सोनू कुमार को ओरमांझी थाना क्षेत्र के ग्राम दड़दाग से गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त रामगढ़, हजारीबाग व लातेहार के लगभग 8 कांडों में आरोपित था। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर, 7 जिंदा कारतूस, 7 मोबाइल फोन व 2 मोटरसाइकिल बरामद किया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एटीएस थाना कांड संख्या 6/2023, धारा 413, 414, 467, 468 व 25 (1-A)/ 25-1 (a) (b)/25 (6)/25(7)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया। तीनों अपराधकर्मी गैंगस्टर अमन साहु के नाम पर कोल कंपनियों के अधिकारी व अन्य व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी के रूप में उनसे मोटी रकम वसूलने का काम करते थे।
एटीएस के डीएसपी को गोली लगी थी
बता दें कि 17 जुलाई को रात लगभग 8 बजे रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू थाना क्षेत्र के पालू-दाढ़ीडीह-महुआमोड़ पर एटीएस टीम के साथ अमन साहू गिरोह के गुर्गों का मुठभेड़ हो गया था, जिसमें एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार व उनकी टीम के पु.अ.नि. सोनू साहू घायल हो गए थे। जिनका ईलाज मेडिका में चल रहा है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी की।