भारत ने अबतक 2 गोल्ड, 3 सिल्वर व 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते
रांची। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए देश के झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य रखा था, श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी। तितास साधु ने चार ओवर में एक मेडन के साथ छह रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा 15 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़क स्काेर को 89 रन तक पहुंचाया। मंधाना 45 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि अंतिम 5 ओवरों में भारतीय बैटर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अंतिम 30 गेंद पर सिर्फ 27 रन बने और 5 विकेट भी गिरे। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 40 गेंद पर 42 न बनाए। श्रीलंका की ओर से 3 गेंदबाजों को 2-2 विकेट हासिल किए।