+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा : अब तक 13 लोगों की मौत | 50 लोग गंभीर रूप से घायल

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार रात हुए ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। रायगड़ा तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और पलासा से विजयनगरम की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 13 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर हादसे की जानकारी ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है।

पैसेंजर ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं

अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं। बताया जा रहा है कि बिजली के तार कट जाने के कारण घटनास्थल पर अंधेरा छाया रहा। अंधेरा होने के चलते यहां बचावकार्य में भी परेशानी हुई। हालांकि रेलवे बचाव कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव का काम शुरू किए। इस हादसे के बाद अपने परिजनों को बचाने और उन्हें निकालने का यात्रियों द्वारा प्रयास किया जाने लगा। यात्रियों ने कहा कि जब वे इस दुर्घटना को याद करते हैं, तो उनकी रूह कांप जाती है। हादसे के मंजर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

हादसा का कारण मानवीय भूल

ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने जानकारी दी कि इस घटना में 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच हादसा हुआ। इस हादसे के लिए संभावित कारण: मानवीय भूल हो सकती है। इसके साथ ही विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन द्वारा सिग्नल की ओवरशूटिंग भी हादसे का कारण हो सकता है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया कि 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर का लोको पटरी से उतर गए।

Leave a Response