+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

गठबंधन के नेताओं ने कहा-सीएम हेमंत सोरेन हैं और वही रहेंगे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायकगणों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए सभी को इससे अवगत कराया। इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना पूरा विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे। किसी भी तरह की स्थिति में वे सभी पूरी तरह एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में चली इस बैठक में कांग्रेस- झामुमो के विधायक और मंत्री मौजूद थे। बैठक के बाद विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन हैं और वही रहेंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक गणों की बैठक हुई। ईडी कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही थी, बैठक में शामिल होने पहुंची सांसद महुआ माजी और विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की साजिश एक बार फिर नाकाम होगी। बैठक में 43 विधायक शामिल हुए।

Leave a Response