कडरू न्यू ओवर ब्रिज के पास 2 गाड़ी में टक्कर के बाद मारपीट | पुलिस मौके पर पहुंचकर थाना ले गई

रांची। कडरू न्यू ओवर ब्रिज के पास 2 गाड़ी में टक्कर के बाद मारपीट शुरू हो गई। लगभग 11.50 बजे रात में क्रेटा व डटसन गो के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद क्रेटा में सवार लोगों ने डटसन गो के ड्राइवर को बाहर निकालकर धुनाई करनी शुरू कर दी। मारपीट के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद किसी ने अरगोड़ा थाना को सूचना दी। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंचकर मामला को शांत कराया। लेकिन क्रेटा में सवार लोग मारपीट पर उतारु थे। मिली जानकारी के अनुसार डटसन में अकेला ड्राइवर था व शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।
add a comment