प्रशासन लेटेस्ट न्यूज
- आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील
- सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर करनेवालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
रांची। 29 जून को मनाए जाने वाले पर्व बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। रांची समाहरणालय ब्लॉक ‘ए’ स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात एचबी जमां, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्यौहार मनाने की बात कही गयी।
शांति समिति के सदस्यों ने दिये सुझाव
बैठक में सबसे पहले शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से बकरीद के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर पूर्व के अनुभवों को साझा करते हुए अपनी-अपनी बातेें रखीं और सुझाव दिये। साफ-सफाई, सुरक्षा, अवशेषों का निपटारा, पानी-बिजली की व्यवस्था और दूसरे पंथ के लोगों की भावनाओं का ख्याल करते हुए सभी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की बात कही।
सुझावों को बखूबी ध्यान रखा जायेगा- उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि सभी के सुझावों का बखूबी ध्यान रखा जायेगा। साफ-सफाई, वेस्टेज डिस्पोजल, पानी बिजली आदि की व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकरीद के दौरान पानी की व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने बैठक के दौरान ही नगर निगम और पीएचईडी के संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए उपायुक्त ने अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था करने के निदेश दिये। उपायुक्त ने बकरीद के दौरान वेस्ट डिस्पोजल के लिए भी नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। समिति के सदस्यों द्वारा भी दूसरे पंथ के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए अपने स्तर से वेस्ट डिस्पोजल की बात कही गयी। डीसी ने कहा कि बकरीद के साथ ही त्यौहारों का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा, आगे मुहर्रम, ईदमिलादुन्नबी, दुर्गापूजा, दीपावली छठ आदि त्यौहार हैं, बकरीद के साथ रथयात्रा का अंतिम दिन भी है। ऐसे में आनेवाले दिनों में माहौल अनुकूल बना रहे, ये हम सबकी जिम्मेवारी है, शांति समिति के सदस्यों का इसमें अहम रोल है। उपायुक्त ने जिलावासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।
स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक करें- एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल ने कहा कि पर्व के दौरान संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को स्थानीय स्तर पर बीडीओ, सीओ और शांति समिति के साथ बैठक करने के निदेश दिये। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों को किसी तरह का मौका न मिले, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुनिश्चित कराने के भी निदेश दिये।
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर, होगी कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिाकोण से पूरी तैयारी की जा रही है। सीसीटीवी से पूरे शहर की निगरानी की जायेगी। किसी भी परिस्थिति में विधि व्यवस्था बिगड़ने नहीं दिया जायेगा, माहौल बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
अफवाहों को रोकें, पुलिस को जानकारी दें
बैठक में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि अफवाहों से दूर रहें, सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहें। एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए भ्रामक जानकारी को रोकने का काम करें और जो लोग अफवाहों को बढ़ा रहे हैं उनके बारे में पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर द्वेषपूर्ण, भ्रामक जानकारी शेयर करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
News Box Bharat latest news