फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया
फल गोदाम में भीषण आग लगी
रांची। हिंदपीढ़ी के मंटू चौक के पास एक फल गोदाम में भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरा का माहौल बन गया। गोदाम में रखे कई समान जलकर राख हो गए। वहीं, गोदाम में आग लगने के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया, हर लोग आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग तेजी से फैलने लगा। हिंदपीढ़ी थाना मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड ने बहुत ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। लोगों ने बताया कि दिपावली का कोई रॉकेट या अन्य पटाखे के चलते गोदाम में आग लगी है। पुलिस आग लगने की तफ्तिश में जुट गई है।
add a comment