+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

आखिरी दौर में पहुंचा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन

Share the post

एक्सपर्ट बोले- 2-3 घंटे में पूरा होगा रेस्क्यू

– एंबुलेंस और अस्पताल को अलर्ट किया गया

– मजदूरों से सिर्फ 3 मीटर दूर रैट माइनर्स, सुरंग के बाहर बढ़ी हलचल

रांची। उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं, लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। रेस्क्यू का आज 17वां दिन है।एम्बुलेंस सिलक्यारा सुरंग के मुहाने पर पहुंची, टीम ने अब मजदूरों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वहां एंबुलेंस को भेज दिया है। यहां चार 108 एम्बुलेंस सिलक्यारा सुरंग के मुहाने पर पहुंची हैं। एसडीआरएफ के जवान सुरंग के अंदर ही श्रमिकों के मेडिकल चेकअप के लिए बेड लेकर जा रहे हैं। फोल्डिंग बेड के साथ तकिए और गद्दे भी पहुंचाए जा रहे हैं।

56 मीटर तक पूरी हुई ड्रिलिंग

रेस्क्यू ऑपरेशन के नोडल अधिकारी सचिव डॉ. नीरज खैरवाल व एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग करीब 56 मीटर तक कर ली गई है। जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, सुरंग में अब दो से तीन मीटर ड्रिलिंग ही बची है। हम शाम पांच बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Response