+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

आज रांची आ रहे हैं नरेंद्र मोदी : चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर | प्रधानमंत्री की 7 लेयर की सुरक्षा रहेगी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
फाइल फोटो
Share the post

रात 9 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे

– निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी

– सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात

– सड़क किनारे वाहन की पार्किंग पर रोक

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 14 नवंबर को रांची पहुंचेंगे। पीएम रांची व खूंटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रात 9 बजे सेना के विमान से प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंट जाएंगे। रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर खूंटी तक प्रधानमंत्री की 7 लेयर की सुरक्षा रहेगी। तीन लेयर की सुरक्षा एसपीजी की ही रहेगी। वहीं, झारखंड पुलिस व स्पेशल ब्रांच का भी रहेगा। इन्हीं सुरक्षा घेरे में मोदी का काफिला एयरपोर्ट से राजभवन सड़क मार्ग से पहुंचेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। इसमें एक सौ इंस्पेक्टर, 552 एसआई, चार सौ एएसआई के अलावा लाठी और महिला पुलिस बल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त रैफ की तीन कंपनियों को अलग से तैनात किया गया है, सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसे देखते हुए राजधानी रांची और खूंटी दोनो ही शहरों की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है, साथ ही ड्रोन से भी निगाहबानी की जाएगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आईपीएस के अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़क किनारे वाहन की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे को बंद कराने का निर्देश दिया गया है। पूरे सुरक्षा की मॉनिटरिंग रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं।

ऊंची बिल्डिंग से भी रहेगी पुलिस की नजर

प्रधानमंत्री रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद कई स्थानों पर रुक कर जनता का अभिवादन स्वीकार करे सकते हैं, इसलिए रास्ते में पड़ने वाली सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं। इसे लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक करीब डेढ़ सौ ऊंची भवनों को चिहिन्त किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उन भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी, प्रधानमंत्री के आगमन से पहले चिहिन्त सभी भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी।

बम निरोधक दस्ता की भी तैनाती

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है। प्रधानमंत्री का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, उन मार्गों पर अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है।

Leave a Response