‘प्रणाम नहीं करने पर’ गोली मारने वाले 3 अपाराधियों को रांची पुलिस ने शहर में हथकड़ी लगाकर घुमाया
एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा व सात जिंदा गोली बरामद
रांची। रांची पुलिस ने बुधवार को 3 अपराधियों को हथकड़ी पहना कर शहर घुमाया। ताकि अपराधियों को ये पता चल सके की कानून क्या है। पंडरा ओपी की पुलिस ने 3 अपराधियों का गिरफ्तार करने के बाद सड़क पर परेड कराया । पुलिस इन अपराधियों को रांची के कोतवाली थाना परिसर से कोर्ट तक पैदल ले गई। गिरफ्तार तीनों अपराधी का नाम बिट्टू पांडे ,अतुल चंद्र उर्फ मास्टर और विवेक कुमार है।पुलिस ने इस तरह से अपराधियों को परेड करा कर अपराधियों को साफ संदेश दिया है कि उनकी गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी के पास बीते 28 सितंबर को वर्चस्व और दहशत फैलाने के उद्देश्य से मनीष कुमार को गोली मारी गई थी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपियों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात जिंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद किया।
बिट्टू पांडेय का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी बिट्टू पांडेय का पूर्व में भीअपराधिक इतिहास रहा है। उसपर हत्या ,अपहरण, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। पांडेय अपने आप को इलाके का दबंग मानता था। वह खुद को गैंगस्टर समझता था और अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था। इसी वजह से 28 सितंबर को मनीष नाम के युवक को सिर में गोली मार दी थी। उसे सिर्फ इस वजह से गोली मारी गई थी कि उसने उसे प्रणाम नहीं किया था। बिट्टू ने प्रणाम भईया काहे नहीं बोला रे कह कर गोली मार दी थी।गिरफ्तार हुए तीनों अपराधी पंडरा ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं।