+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

अल्पसंख्यकों से जुड़े हर समस्याओं का हल निकालने का काम करूंगा : शमशेर आलम

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

मुड़मा में मदरसा इस्लामिया महमुदिया का स्वागत सह सम्मान कर्यक्रम

रांची। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि अल्पसंख्यकों से जुड़े हर समस्याओं का हल निकालने का काम करूंगा। क्योंकि मुझे सरकार ने इसका हल ही निकालने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे-बच्चियां स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हैं व जिन्हें स्कॉलरशिप की जरुरत है तो वैसे जरुरतमंद स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप जरूर दिलवाऊंगा। मदरसा इस्लामिया महमुदिया, सूरस मुड़मा की ओर से आयोजित स्वागत सह सम्मान कर्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि शमशेर आलम ने यह बातें कही। उन्होंने कमेटी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की आप सबकी हर परेशानी को दूर करने की कोशिश करूंगा। अगर कोई अपना रोजगार करना चाहता है तो उसके लिए भी सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना चला रखी है। इस रोजगार योजना का लाभ आप सब उठा सकते हैं। ब्लॉक लेवल में अगर कोई भी परेशानी युवा व स्टूडेंट्स को हो तो वे मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। शमशेर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार की MSDP योजना का लाभ झारखंड के अल्पसंख्यकों को मिलेगा। साथ ही स्कूल या मदरसा का भी निर्माण कराने का कार्य किया जाएगा। आलीम व फाजिल से जुड़े मामला आयोग में आया है, जिसपर कारवाई के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मदरसा की तालीम पर बहुत काम करना होगा। इस कार्यकरम में आयोग के सदस्य वारिश कुरैशी, मौलाना शाकीर इस्लाही, शमीम अख्तर आजाद, नुरुल्लाह हबीब नदवी, अनिसुर रहमान, मौलाना जलिल, आबिद अंसारी, मुस्लिम अंसारी, नसीम अंसारी, जुल्फिकार अंसारी, अज्बुल अंसारी, फिरोज अंसारी आदि शामिल थे।

Leave a Response