+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

सुरक्षा के चाक चौबंद के बीच निकली विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा

Share the post

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और हटिया डीएसपी राजा मित्रा सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे

रांची। देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा रांची के विभिन्न मार्गों से होकर होते हुए धुर्वा मैदान पहुंचनेलगी, जहां 2 बजे से धर्मसभा का आयोजन होना है। यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जहां जहां से शौर्य जागरण यात्रा निकली वहां रास्ते के दोनों छोर पर जवानों की तैनाती कर दी गई थी। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर रांची और हटिया डीएसपी राजा मित्रा सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। बता दें कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित 8 अक्तूबर को रांची के धुर्वा मैदान में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की ओर से आयोजित विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया है। देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा के तहत 4 रथ पूरे झारखंड प्रदेश में भ्रमण करते हुए 8 अक्तूबर को रांची धुर्वा मैदान पहुंचेगी, जहां धर्मसभा का आयोजन होना है। जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा मैदान) में होने वाले कार्यक्रम में कई साधू-संत के अलावा विश्व हिंदू परिषद-बजरंग के सदस्य मौजूद रहेंगे। चारो रथ पहाड़ी मंदिर, रातु रोड, मंडा मैदान, चुटिया, पंचमुखी हनुमान मंदिर, बरगाईं व रातु गढ़,रातु से श्री जगन्नाथ मैदान धुर्वा के लिए निकलेगी। आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जन्मभूमि पर उनका प्राणप्रतिष्ठा किया जाएगा।

Leave a Response