+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

राहुल गांधी ने ट्रेन में समान यात्रियों के तरह सफर किया | पैसेंजर्स से उनकी समस्याओं पर बात की

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को ट्रेन में सफर किया। उन्होंने बिलासपुर से रायपुर तक 117 किलोमीटर तक का सफर किया। इस दौरान पैसेंजर्स से उनकी समस्याओं पर बात भी की। इस दौरान ट्रेन में उनके साथ सीएम भूपेश बघेल और प्रभारी कुमारी सैलजा सफर में साथ रहीं। राहुल ने ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह ही यात्रा की। स्लीपर बोगी में घूम-घूमकर राहुल लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन में कुली भी उनका इंतजार करते दिखे। इससे पहले राहुल ने बिलासपुर में सभा कर कहा कि मोदी जी, अडानी-अंबानी के जहाज में जाते हैं, आखिर ये रिश्ता क्या है? मैंने जब इस रिश्ते के बारे में पूछा तो जवाब मिला। मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। बिलासपुर के तखतपुर में आवास सम्मेलन के मंच से राहुल गांधी ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि, संसद में मैंने पूछा कि डिफेंस में, एयरपोर्ट में, किसानों के काले कानून में अडानी को फायदा दिलाने की कोशिश की गई। आखिर ऐसा क्यों हुआ? किस रिश्ते के तहत ये फायदे पहुंचाए गए? राहुल ने कहा, ​हिंदुस्तान की सरकार को एमएलए और एमपी नहीं चलाते, बल्कि कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी चलाते हैं। 90 सेक्रेटरी हैं, वो योजना डिजाइन करते हैं। रुपया कहां जाएगा, ये डिसाइड करते हैं।

Leave a Response