

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के एसएसपी रह चुके कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई का डीआइजी बनाया गया है। कुलदीप द्विवेदी झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस हैं। आईपीएस कुलदीप द्विवेदी वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में उप डीआईजी के पद पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कार्मिक मंत्रालय ने 17 जनवरी, 2026 को समाप्त होने वाली पांच साल की अवधि के लिए द्विवेदी को उनके पद डीआईजी आईटीबीपी से डीआईजी सीबीआई के पद पर नियुक्त किया है।
add a comment