रांची। एशिय कप में आज भारत और पकिस्तान के बीच सुपर फोर का सबसे बड़ा मैच दिन के 3 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इस स्टेज पर ये भारत का पहला मैच होगा, वहीं, पाकिस्तान अपना दूसरा मैच खेलेगा। इससे पहले पाकिस्तान ने सुपर फोर के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। भारत का मुकाबला पाकिस्तान से कोलंबो में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि इसके लिए रिजर्व डे भी है। भारत अगर इस मुकाबले को जीतता है तो इससे उसे एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के आसार बढ़ेंगे। वहीं, पाकिस्तान पर दबाव बनेगा, क्योंकि इस हार के बाद उसे अगला मैच श्रीलंका से खेलना है। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही सुपर-4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हरा चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उस मैच में सिर्फ टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी हो सकी थी। इस बार भी मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और ऐसे में मैच में खलल पड़ने की आशंका बनी हुई है। वैसे सिर्फ इस मैच के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व-डे का ऐलान किया है, जो 11 सितंबर यानी कल है।
add a comment