+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
NewsPolitics

मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हुई है | आप कभी देश भक्त नहीं हो सकते | आप देश द्रोही हैं: राहुल गांधी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

पीएम सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं, अमित शाह-अडानी का

बीजेपी के मित्रों, डरो मत, इस बार मेरा भाषण अडानी पर नहीं है

रांची। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, आपने मणिपुर में भारत की आवाज की हत्या की, मणिपुर में लोगों को मारकर आपने भारत माता की हत्या की है, आप देशद्रोही हो। आप कभी देशभक्त नहीं हो सकते। आज मणिपुर में कुछ नहीं बचा है। मणिपुर 2 हिस्सों में बंट गया है। भारत हमारे दिल की आवाज है, जनता की आवाज है। मोदी सरकार ने मणिपुर में उस आवाज की हत्या की है। प्रधानमंत्री को फुर्सत नहीं है मणिपुर जाने का। पीएम के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। आजतक पीएम मणिपुर पर नहीं बोले हैं। लोग कहते हैं कि ये देश है, कई अलग-अलग भाषाएं, कोई जमीन, कोई धर्म तो कोई सोना और चांदी कहता है। लेकिन सच्चाई है कि यह देश एक आवाज है। इस देश के लोगों की आवाज है। इस देश के लोगों का दर्द है, दुख है, कठिनाइयां हैं। इस आवाज को सुनने के लिए हमें अपने अहंकार को खत्म करना पड़ेगा। तभी हमें इस हिन्दुस्तान की आवाज सुनाई देगी।

आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलूंगा

राहुल ने कहा कि रावण सिर्फ दो लोगों की सुनता था, एक मेघनाद और दूसरा कुंभकर्ण का। उसी तरह मोदी जी भी सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं एक अमित शाह का और दूसरा अडानी का। इससे पहले लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के बीच राहुल गांधी ने सबसे पहले कहा, स्पीकर सर, आपका धन्यवाद कि आपने मुझे लोकसभा में बहाल किया। फिर राहुल के कहने पर सदन में हंगामा मच गया। राहुल ने कहा कि अडाणी पर बोलने से कुछ लोगों को कष्ट होता है। इसलिए आज मैं उसपर नहीं बोलूंगा। आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलूंगा। बीजेपी के मित्रों, डरो मत, इस बार मेरा भाषण अडानी पर नहीं है। राहुल गांधी के भाषण के बाद स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि मणिपुर न खंडित है, न था और न होगा, मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया।  

Leave a Response