रांची। पुंदाग ओपी में अचानक सांप-सांप की आवाज सुन कर वहां मौजूद पुलिसकर्मी चौंक गए, पुंदाग थाना प्रभारी विवेक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि थाने के अंदर फन फैलाए एक कोबरा सांप बैठा हुआ है। भीड़ देखकर नाग साँप फुफकारने लगा। इसके बाद थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर कोबरा सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद कर दिया। पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार ने ही कोबरा को बेहद कुशलता के साथ सावधानी पूर्वक पकड़ा और एक बोतल में बंद कर दिया। थाने में कोबरा सांप काफी देर तक अपने फन को फैलाए हुए पुलिसकर्मियों को देखता रहा। कमरे से बाहर निकालने के बाद भी कोबरा ने भागने की कोशिश नहीं की, यहां तक कि वह पुलिसकर्मियों को देखकर भी चुपचाप दीवार से सट कर बैठा रहा। मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में कहा कि सांप को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर देना चाहिए। सावन के महीने में सांप की पूजा की जाती है, क्योंकि यह भगवान शिव के गले में लिपटा रहता है। वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है ,ताकि सांप को जंगल में छोड़ा जा सके।
add a comment