+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
NewsPolitics

विपक्ष: 2024 चुनाव के लिए दिल्ली में बनेगा ‘INDIA’ का सचिवालय

Share the post

रांची। विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी ‘INDIA’ रखा गया है। बंगलुरु में 26 विपक्षी दल एक साथ जुटे और 2024 के लिए नया गठबंधन बनाया। मीटिंग के बाद सभी नेताओं ने एक मंच पर आकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इस गठबंधन के नाम की औपराचिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी दलों ने ‘INDIA’ नाम पर सहमति जताई है। इसके बाद खड़गे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक को सफल बताते हुए कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जाएगा। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ED, CBI जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है।

Leave a Response