

रांची। हम नहीं सुधरेंगे, ये कुछ लोग अपनी जिदंगी में शामिल कर लिए हैं। इन्हें दूसरों की तकलीफों का जरा सा भी अ्हसास नहीं होता। ये अपनी सहुलियत के हिसाब से काम करते हैं। लेकिन कभी-कभी ये दावं उल्टा पड़ जाता है। सोमवार को एक मामला डेली थाना क्षेत्र में देखने को मिला। एक बाइक सवार चुरूवाला होटल के सामने बीच सड़क पर ही बुलेट को खड़ा करके कुछ समान खरीदने चला गया। थोड़े ही देर के बाद गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। किसी ने इसकी सूचना डेली मार्केट थाना को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक पहुंचे। इसके बाद तत्काल ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी शशि केरकेट्टा को बुलाया गया। फिर ऑनलाइट चालान कट गया। थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि इस तरह गाड़ी रोड पर खड़ा नहीं करना चाहिए। इससे जाम लगने का आशंका बना रहता है। लोगों को इससे काफी परेशानी होती है। गाड़ी को सुरक्षित व किनार पर खड़ा करने की सलाह दिए।