सैफ फुटबॉल लेटेस्ट न्यूज
रांची। भारतीय फुटबॉल टीम ने ने सैफ चैंपियनशिप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। श्री कांतीरवा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक गोल किए। इस गोल की बदौलत सुनील छेत्री ने दूसरे एशियाई अंतरराष्ट्रीय गोल स्कोरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। छेत्री ने 10वें, 16वें व 73वें मिनट में गोल दागा। वहीं, 81वें मिनट में उदांता ने गोल किया। छेत्री 2 गोल पेनल्टी के किए। 2014 के बाद से भारत की धरती पर अपने पहले मैच में मेजबान भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में धो दिया। पूरे खेल के दौरान कहीं भी पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया के जंबाजों के सामने ठहर नहीं सके। बता दें कि 2008 के मुंबई हमलों और 2019 में भारतीय प्रशासित कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने से लंबे समय से चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देश शायद ही कभी किसी खेल में एक-दूसरे के खिलाफ घरेलू मैच खेले थे। लेकिन 2014 के बाद आई पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को भारत ने बुरी तरह से पराजित कर दिया। आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत में 2014 में फुटबॉल खेला था, जब उन्होंने दो मैचों की श्रृंखला ड्रॉ की थी, लेकिन 2018 में बांग्लादेश में SAFF चैंपियनशिप में भी उनका सामना हुआ था, जिसमें भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की थी।
भारत ने 8 बार जीता है खिताब
बुधवार को भारतीय टीम बंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ सैफ चैंपियनशिप 2023 अभियान के अपने खिताब की रक्षा शुरू करेगी। चैंपियनशिप को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, कुवैत, नेपाल, ग्रुप-बी में लेबनान, मालदीव, भूटान व बांग्लादेश की टीम है। भारत ग्रुप-ए में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। वे फीफा रैंकिंग में इस वक्त 101वें नंबर पर है। कुवैत 143वें, नेपाल 174वें व पाकिस्तान की रैंकिंग 195वें स्थान पर है। भारत ने 8 बार सैफ चैंपियनशिप जीती है। वहीं, मालदीव 2 बार का चैंपियन है। बांग्लादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका ने 1-1 बार जीता है।
News Box Bharat latest news