हवाई सेवा लेटस्ट न्यूज
इस वर्ष देश भर में 35 एयरपोर्ट चालू करने का लक्ष्य है, बोकारो-दुमका शामिल
रांची। इसी साल से झारखंड के लोग अब बोकारो हवाईअड्डा से उड़ान भर सकेंगे। बुधवार को दिल्ली, कोलकाता और रांची से आई टीमों ने निरीक्षण के बाद यहां से उड़ान उड़ने की हरी झंडी दे दी है। हवाई अड्डा व इसके अन्य जगहों का जायजा लेने के बाद टीम े कहा कि 4 साल से रुकी हुई प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। बोकारो 2023 में हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। जिसकी पूरी पूरी तैयारी कर ली गई है। अधिकारियों ने कहा कि 99.99 परसेंट कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जो लाइसेंस लेने की प्रक्रिया है, वह फॉर्मेलिटी में है। सेल को डीजीसीए को लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है। उसके बाद जो जो ईशु है वह टाइम ऑफ बॉन्डिंग में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरे देश भर में 35 एयरपोर्ट चालू करने का लक्ष्य है और बोकारो के साथ-साथ दुमका को भी चालू करने की प्लानिंग की गई है। जिसके लिए बुधवार को दुमका एयरपोर्ट का भी जायजा लिया जाएगा।
News Box Bharat latest news