+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

बिहार के वैशाली में 14 साल के लड़के को मगरमच्छ ने जिंदा चबाया, गुस्साए लोगों ने मगरमच्छ को नदी से बाहर निकालकर मार डाला

बिहार के वैशाली में 14 साल के लड़के को मगरमच्छ ने जिंदा चबाया, गुस्साए लोगों ने मगरमच्छ को नदी से बाहर निकालकर मारा डाला
फाइल फोटो
Share the post

रांची। पटना के वैशाली जिले में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक खरीदने की खुशी में एक परिवार गंगा नदी में नहाने और पूजा करने गया था। इसी परिवार के 14 साल के अंकित को मगरमच्छ ने पानी में खींच लिया और जिंदा खा गया। इसके बाद मछुवारों को सूचना दी गई। जाल फेंककर बच्चे व मगरमच्छ को बाहर निकाला गया। गुस्साए लोगों ने मगरमच्छ को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जान ले ली। अब इस मामले में वन विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।

गहरे पानी में ले गया

परिवार के लोग गंगा स्नान कर ही रहे थे कि अचानक एक मगरमच्छ ने अंकित को पानी में खींच लिया और उस पर हमला कर दिया। यह मगरमच्छ इस लड़के को गहरे पानी में खींच लिया और उसे जिंदा चबा गया।

लोगों ने मगरमच्छ को पीट-पीटकर मार डाला
मगरमच्छ ने अंकित के टुकड़े-टुकड़े कर डाले। बड़ी मुश्किल से लगभग एक घंटे के बाद परिवार के लोगों ने अंकित के शव को बाहर निकाला। इस दौरान सैकड़ों लोग नदी के किनारे इकट्ठा हो गए थे। गुस्साए लोगों ने मगरमच्छ को पानी से बाहर खींच लिया और मार डाला।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो में पुरुषों के एक समूह मगरमच्छ को पानी से बाहर निकालते हुए दिखाया गया है। जिसमें लाठी व डंडे से पीटा गया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।

Leave a Response