एदलहातु के बिट्टू की हत्या का प्लान जेल में रचा गया था, राज वर्मा के इशारे पर हुआ मर्डर, 5 अपराधी गिरफ्तार
रांची। 6 जून को बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु में 21 साल के तनवीर अहमद उर्फ बिट्टू के मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया। एसएसपी कौशल किशोर ने मीडिया को बताया कि बदले की भावना को लेकर बिट्टू की हत्या की गई थी। इस कांड में शामिल सभी पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें अपराधी रोहण कुमार, मो आरिफ, अंकित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह व अंकुश कुमार सिंह शामिल हैं। घटना में शामिल बीड़ी उर्फ रोहित मुंडा, अभिषेक मलिक व शुभम विश्वकर्मा गोली चलाने के बाद से फरार हैं। पुलिस इनके गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। बिट्टू पर कालू लामा के हत्या में रेकी करने का आरोप लगा था। इसके बाद से कालू लामा गिरोह के लोग बिट्टू पर नजर बनाने लगे। जेल में बंद राज वर्मा ने बिट्टू के मर्डर का पूरा प्लान बनाया। इसके बाद 6 जून को शाम में बिट्टू की हत्या एदलहातु में कर दी गई।
बिट्टू को मारने का प्लान 2 महीने पहले बना था
एसएसपी रांची ने बताया कि बिट्टू को मारने का प्लान 2-3 महीने पहले बनाया गया था। गिरफ्तार अपराधी अंकित कुमार सिंह को एदलहातु टीओपी व दीपक कुमार सिंह को मृतक बिट्टू के घर का रेकी करने का काम सौंपा गया था। 3 जून को जेल में बंद राज वर्मा से निर्देश मिलने के बाद दीपक कुमार सिंह व अंकुश कुमार सिंह उर्फ लकी जेल में मिलने गया था। जेल में बंद राज वर्मा के निर्देश पर यह घटना को अंजाम दिया गया। घटना के दिन एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे-160 पर दुर्गा व अभिषेक मलिक था, जिसमें दुर्गा गाड़ी चला रहा था व अभिषेक मलिक के पास पिस्तौल था। दूसरे मोटर साइकिल पर रोहण श्रीवास्तव व रोहित मुंडा था। जिसमें रोहण गाड़ी चला रहा था व बीड़ी के पास पिस्तौल था।
डोरंडा में छुपाया हथियार व मोटर साइकिल
इस कांड को अंजाम देने के बाद डोरंडा के मो. आरिफ के पास पिस्तौल व गाड़ी छुपाने के लिए दिया गया था। जिसमें 2 मोटर साइकिल में एक मोटर साइकिल (टीवीएस अपाचे 160 मोटर साइकिल jh01cg-1881 (फर्जी नंबर) डोरंडा थाना के द्वारा लवारिस अवस्था में बरामद कर थाना में रखा गया है। दूसरा मोटर साइकिल (पल्सर 150 jho1bm-3265 फर्जी नंबर) को मो आरिफ के पास से बरामद किया गया।
ये हुए गिरफ्तार
1. रोहन कुमार उर्फ रोहण श्रीवास्तव (22 साल) , सिंदवार टोली, मोरहाबादी, (हथियार व मोबाइल बरामद
2.मो आरिफ (29 साल), नाई मोहल्ला डोरंडा (हथियार, मोटर साइकिल व मोबाइल बरामद)
3.अंकित कुमार सिंह (21 साल), बरियातू (रेकी करने वाला)
4.दीपक कुमार सिंह (25 साल), चिरौंदी सरना कॉलोनी बरियातू ( जेल में बंद राज वर्मा से मिलकर उसके निर्देश पर प्लान करने में सहयोगी)
5.अंकुश कुमार सिंह उर्फ लकी (21 साल), चिरौंदी सरना कॉलोनी, बरियातू (जेल में बंद राज वर्मा के निर्देश पर प्लान करने वाला)
बरामदगी
07.65 एमएम देशी पिस्तौल, मैगजिन सहित-2 अदद
07.65 एमएम का जिंदा गोली- 3 अदद
2 मोटर साइकिल
4 मोबाइल