रांची। झारखंड तलवारबाजी संघ के द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप का समापन मोराबादी प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। समापन समारोह में झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद, महासचिव जयकुमार सिन्हा व कोषाध्यक्ष कर्मवीर उरांव शामिल हुए। तलवारबाजी संघ के कोच रामाशीष सिंह व प्रेम उदय बैक ने खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दीया। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संघ के अधिकारियों ने यह आश्वस्त किया कि इस तरह का शिविर कैंप लगता रहेगा। प्रत्येक शनिवार संध्या 4:30 व रविवार प्रातः 6:30 प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी जो प्रशिक्षण लेना चाहते है वो 7766 90 0 394, 8102222853, 8002857024 पर संपर्क कर सकते हैं।
add a comment