
देश के जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी और Confident Group के संस्थापक व चेयरमैन सीजे रॉय (57) का शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को बेंगलुरु में निधन हो गया। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। इस घटना से बिजनेस और रियल एस्टेट जगत में हड़कंप मच गया है।
ऑफिस में मिली लाश, गोली लगने की पुष्टि
पुलिस के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के रिचमंड सर्कल के पास स्थित उनके कार्यालय में दोपहर करीब 3:15 बजे हुई। सीजे रॉय का ऑफिस उनके आवास ‘कॉन्फिडेंट पेंटागन’ का ही हिस्सा बताया जा रहा है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, उन्होंने लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में पाया।
अस्पताल में ‘ब्रॉट डेड’ घोषित
कर्मचारियों द्वारा उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ‘ब्रॉट डेड’ घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आयकर छापेमारी से जुड़ा तनाव?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीजे रॉय के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी चल रही थी।
बताया जा रहा है कि केरल और बेंगलुरु की आयकर टीमें पिछले तीन दिनों से Confident Group से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ले रही थीं।
जांच में टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) से जुड़े मामलों की पड़ताल की जा रही थी।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी किसी एक कारण को अंतिम रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
पुलिस का बयान
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
“फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।”
कौन थे सीजे (CJ Roy) रॉय ?
सीजे रॉय रियल एस्टेट इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे।
- Confident Group के संस्थापक, जो बेंगलुरु, केरल और दुबई में सक्रिय है
- अब तक 160+ रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स
- ‘जीरो-डेबिट मॉडल’ के लिए मशहूर
- मलयालम फिल्मों के निर्माता
- मोहनलाल की ‘कैसानोवा’ और ‘मराक्कर’ जैसी फिल्मों से जुड़े
- परोपकार और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी पहचान
मानसिक स्वास्थ्य और बिजनेस प्रेशर पर बहस
सीजे रॉय की मौत ने एक बार फिर बिजनेस प्रेशर, जांच एजेंसियों का तनाव और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उद्योग जगत में इस घटना को लेकर गहरा शोक और चिंता का माहौल है।





