रांची। बरियातू के सेना की जमीन व चेशयार होम के करीब जमीन घोटाले से जुड़े मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। इसके बाद सुरक्षा के बीच इडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय यह चाहती है कि जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ की जा सके। ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। इसी पूछताछ के लिए ईडी की विशेष कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने 5 दिनों की रिमाइंड के लिए अर्जी दायर की थी। जिस पर सुनवाई के लिए विशेष अदालत ने कल की तारीख निर्धारित की है। शुक्रवार को अमित अग्रवाल के रिमांड पर लेने की सुनवाई होगी और तब तक उन्हें जेल में रहना होगा।
add a comment