

सीजेआई बी.आर. गवई की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच अंतरिम राहत के सीमित उद्देश्य से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 20 मई को सुनवाई करेगी। सुनवाई सुबह 10:30 बजे के बाद शुरू होगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। कोर्ट ने पिछले हफ्ते याचिकाकर्ताओं और केंद्र को 19 मई तक संक्षिप्त नोट दाखिल करने का निर्देश दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी लिखित दलीलें सौंप दी हैं। कोर्ट आज पूरे दिन इस मामले को सुनेगा और किसी अन्य मामले पर आज सुनवाई नहीं होगी।
add a comment