

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में एजी झारखंड व गत वर्ष की चैपियन राजा स्पोर्ट्स बरियातू ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल कर लिए। संत जॉन्स स्कूल में खेले गए पहले मुकाबले में एजी ने आसानी से अमर भारती की टीम को 2-0 से हराया। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 46वें मिनट में राहुल कोया ने गोलकर टीम को बढ़त दिला दी। 72वें मिनट में मो कैफ ने एजी टीम के लिए दूसरा गोल किया। दूसरे मैच में राजा स्पोर्ट्स ने न्यू झारखंड नामकुम की टीम को 2-0 से पराजित किया। 52वें मिनट में अर्जुन महतो व 62वें मिनट में दीपक तिर्की ने गोल मारा। खेलगांव में खेले गए मुकाबले में कोकर व आदर्श स्पोर्ट्स का मैच 1-1 के बराबरी पर छूटा। कोकर के लिए 20वें मिनट में सचिन टोप्पो व 35वें मिनट में सागर उरांव ने आदर्श के लिए गोल दागा। वहीं, ब्रांबे व बांधगाड़ी एफसी का मैच गोल रहित पर समापत हुआ। 20 मई को हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले जाने वाला मैच को कैंसिल कर दिया गया।