+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

पुलिस ने पीछा करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल तुरी का किया एनकांउटर | एक अपराधी पुलिस के हत्थे भी चढ़ा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में रामगढ़-हजारीबाग पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल तुरी का एनकाउंटर शनवार को कर दिया। साथ ही पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया। मारे गए अपराधी और गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल और भारी संख्या में मोबाइल बरामद किया गया है। एक अपराधी भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ एसपी और हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ मुरपा जगल क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इसी सूचना पर पीछा करते हुए रामगढ़ एसपी पुलिस बल के साथ और हजारीबाग एसपी चरही थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे। इसी दौरान राहुल तुरी उर्फ आलोक पहले तो भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जान बचाने के लिए एसपी के साथ चरही थाना प्रभारी गौतम ने भी जवाबी फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और ढेर हो गया।

राहुल ने कई बड़े घटना को अंजाम दिया था

राहुल तुरी रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसने रामगढ़, हजारीबाग और रांची जिले में अपना साम्राज्य बनाने के लिए कई घटना को अंजाम दिया था। साथ ही साथ कई निर्दोष की हत्या भी कर चुका था। बीते दिनों उरीमारी के सीसीएलकर्मी सह विस्थापित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस हत्या की जिम्मेवारी राहुल ने थी। उसके बाद उसने कोयला क्षेत्र के घने जंगल में अपना डेरा जमाये रखा था। अलग-अलग मोबाइल और अलग-अलग नंबरों से ठेकेदारों और व्यवसाईयों को धमकी देकर लेवी वसूलता था। उसकी बात नहीं मानने पर घटना को अंजाम देता था। राहुल तुरी मूल रूप से वह लातेहार का रहने वाला था। उस पर रामगढ़, हजारीबाग और रांची जिले के कई थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Response